Delhi: सोमवार तड़के तेज़ आंधी के साथ हुई बारिश ने भले ही मौसम को सुहाना बना दिया, लेकिन इसका काफी विपरीत असर भी पड़ा। कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। मोतीनगर, ज्वालापुरी व राजेंद्र नगर में मकानों का कुछ हिस्सा गिर गया। गनीमत यह रही कि तीनों जगहों पर कुछ लोग मामूली रूप से घायल तो हुए, लेकिन किसी गंभीर घटना के समाचार नहीं हैं।
द्वारका (Dwarka) में कई जगह गिरे पेड़
द्वारका सेक्टर 6, 19 बी, 22, 16 बी, 17 में पेड़ गिरने की सूचना मिली है। सुरभि अपार्टमेंट में तो पेड़ कार पर जा गिरा, जिससे कार को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी तरह की घटना मोतीनगर में भी सामने आई। कुछ जगहों पर बिजली का खंभा गिरने की भी सूचना है। द्वारका से थोड़ी दूर पर स्थित कांगनहेड़ी गांव में भी कई कारों पर पेड़ गिरे हैं।
ये भी पढ़ें : Noida: तूफ़ानी बारिश से राहत, पर उखड़े पेड़ों से हुआ नुकसान भी भरपूर
कई इलाकों में बिजली गुल
सुबह आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। दिल्ली देहात के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई। इसके अलावा उत्तम नगर, मुखर्जी नगर, रोहिणी, शाहदरा सहित कुछ जगहों पर सुबह के समय बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई।
धौला कुआं पर लग गया जाम
धौला कुआं से दिल्ली कैंट के रास्ते पर एयरपोर्ट की ओर जाने वाले रास्ते में पेड़ गिरने के कारण यातायात पर असर पड़ा। कुछ देर के लिए यह हिस्सा जाम की चपेट में आ गया, जिस कारण एयरपोर्ट पहुंचने में लोगों को विलंब हुआ। धौला कुआं के अलावा भी अन्य सड़कों पर जाम देखने को मिला। इसका सबसे बुरा प्रभाव उन लोगों पर पड़ा, जो सुबह सात से आठ बजे के बीच अपने कार्यालय के लिए घर से निकले थे।
विमान सेवाओं पर असर
दिल्ली से विभिन्न शहरों को जाने वाले करीब 20 विमानों को तय समय पर उड़ान भरने की अनुमति खराब मौसम के कारण नहीं मिली। जो विमान दिल्ली की ओर आ रहे थे, उन्हें अलग-अलग शहरों की ओर डाइवर्ट कर दिया। दो विमानों को रद्द भी किया गया। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि विमान सेवाओं को सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा।