Dwarka: खानपान के शौकीनों के लिए द्वारका में चल रहा स्ट्रीट फेस्ट

मॉल में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को स्ट्रीट फेस्ट (Street Fest) का नाम दिया गया है। यह आयोजन 15 जुलाई से 17 और फिर 21 से 23 जुलाई तक आयोजित होगा।

Delhi न्यूज़

Dwarka: दिल्ली अपने स्ट्रीट फूड के लिए पूरे देश में जाना जाता है। छोले कुल्चे, गोलगप्पे, दही भल्ले से लेकर चाट के जायके की बात दिल्ली के बिना अधूरी है। द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन परिसर स्थित पैसेफिक मॉल (Pacific Mall) में आप इन तमाम स्ट्रीट फूडों का आनंद एक ही जगह पर उठा सकते हैं। मॉल में इन दिनों स्ट्रीट फूड को लेकर एक नहीं कई स्टॉल लगाए गए हैं।

स्ट्रीट फेस्ट दिया गया है नाम

मॉल में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को स्ट्रीट फेस्ट का नाम दिया गया है। यह आयोजन 15 जुलाई से 17 और फिर 21 से 23 जुलाई तक आयोजित होगा। लोगों में इस फेस्ट को लेकर काफी उत्साह है। पहले दिन ही यहां बड़ी संख्या में लोग फेस्ट का आनंद लेने पहुंचे। आयोजकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में यहां पहुंचने वालों की तादाद और बढ़ेगी।

क्या है खास

यहां सबसे ज्यादा आकर्षण गोलगप्पे के स्टॉल पर है। इसका कारण यहां गोलगप्पे के कई किस्म के फ्लेवर का उपलब्ध होना है। मीठा, खट्टा, गुलाबजल, पुदीना, हींग, अजवाइन, लहसून, आमचूर, नारंगी फ्लेवर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा मोमोज के स्टॉल को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। चाट के स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही है। लोगों का कहना है कि उपनगरी द्वारका में स्ट्रीट फूड खाने के बहुत ज्यादा विकल्प नहीं है।

ये भी पढ़ें: Dwarka: सुख दुख के साथी पौधे लगाकर पर्यावरण का रख रहे ख्याल

सेक्टर 22 स्थित जागरण अपार्टमेंट निवासी प्रोमिला मलिक बताती हैं कि सुनियोजित उपनगरी होने के कारण यहां स्ट्रीट वेंडर अन्य जगहों के मुकाबले काफी कम हैं। पुरानी दिल्ली के मुकाबले बात करें तो उपनगरी द्वारका स्ट्रीट फूड के मुकाबले में कहीं नहीं ठहरती है। ऐसे में यह आयोजन एक ही जगह पर लोगों को बेहतर विकल्प मुहैया करा रहा है।

खरीदारी के साथ स्ट्रीट फूड यानि आनंद दोगुना

सेक्टर 6 स्थित हनीमैन अपार्टमेंट से पैसेफिक मॉल पहुंची आभा बताती हैं कि खरीदारी करने के बाद यदि थोड़ी सी पेट पूजा हो जाए तो मन में तरोेताजा हो जाता है। अच्छी बात यह है कि यहां खानपान के स्टॉल पर हाइजीन का काफी ख्याल रखा जा रहा है। जो अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.