ग्रेटर नोएडा में लगाईं जायेंगी स्ट्रीट लाइटें, प्रारंभ हुई टेंडर भरने की प्रक्रिया

मंगलवार 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ

Greater Noida न्यूज़

ग्रेटर नोएडा : – ग्रेटर नोएडा के रिहायशी इलाकों में जल्दी ही स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर मंगाए हैं, मंगलवार 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. ग्रेटर नोएडावासियों की मांग पर प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल सुविधाओं को दुरुस्त करने, सेक्टरों के पार्कों में हाईमास्ट लाइट लगाने सहित मेनटेनेंस व निर्माण कार्यों से जुड़े 25 कार्यों को मंजूरी दे दी है.

एक अनुमान के तहत ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को चमकाने पर भी लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. निवासी सेक्टरों में स्ट्रीट लाइटें लगाने व इसी तरह के 24 अन्य विकास कार्यों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 55 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने स्वीमिंग पूल को शीघ्र प्रारंभ करने, आंतरिक सड़कों की री-सर्फेसिंग कराने जैसे कार्यों पर लगभग 42 लाख रुपये खर्च होंगे जिसका प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया हैं.

मंगलवार से प्रारंभ हुई ऑनलाइन प्रक्रिया में अंतिम तिथि गुरूवार,27 अप्रैल है. इसके उपरान्त 01 मई को निविदाओं को खोलने का कार्य किया जायेगा है. निविदा शुल्क एवं धरोहर राशि एनआईसी यूपी ई-टेंडर पोर्टल पर केवल ऑनलाइन जमा की जाएगी.

इन विकास कार्यों में तिलपता करनवास, खोदना कलां व सुनपुरा में तालाबों को विकसित करने पर , ग्राम नामौली, लखनावली में 6 फीसदी आबादी भूखंडों का विकास, सूरजपुर एंट्री प्वाइंट से कासना टी प्वाइंट तक ग्लो स्टड्स लगाने, 130 मीटर रोड से डीएमआईसी तक 60 व 80 मीटर रोड पर आरसीसी कर्व स्टोन का निर्माण, 105 मीटर चौड़ी सड़क, बिल्डर्स एरिया और सेक्टर चाई-फाई की 60 व 45 मीटर चौड़ी सड़क के सेंट्रल वर्ज पर प्रोटेक्शन वॉल लगाने, इकोटेक 10 में 60 मीटर चौड़ी सड़क एवं नाले का निर्माण, हैबतपुर में 10 फीसदी आबादी भूखंडों के लिए सड़क के लिए सुदृढ़ीकरण, 80 मीटर चौड़ी सड़क के मेनटेनेंस का कार्य, चूहड़पुर खादर, दादूपुर, इमिलियाका, हतेवा, नवादा, पीपलका, आदि स्थानों के प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूल का विद्युतीकरण, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के पार्कों में एलईडी हाईमास्ट लाइट लगाना, विभिन्न गांवों में 6 फीसदी आबादी भूखंडों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने सहित कई कार्यों के लिए टेंडर जारी किये गए हैं.

इन सभी कार्यों पर लगभग 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा इन विकास कार्यों को अनुमति जारी करने के बाद से नागरिकों में ख़ुशी देखी जा रही है. नागरिकों का कहना है कि स्ट्रीट लाइटें लगने से परिसर का चेहरा मोहरा बदलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.