Noida: अभी इस बात को कुछेक रोज़ ही हुए हैं, जब नोएडा के सेक्टर 137 पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी के कंपाउंड में अपने ही फ्लैट की बालकनी के नीचे की हरियाली के बीच 47 वर्षीय ममता का शव पड़ा मिला था। ममता की हत्या और आत्महत्या की आशंका बीच जांच में जुटी पुलिस को आशा थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा होने में मदद मिलेगी, लेकिन जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, उसने इस गुत्थी को और उलझा दिया है।
यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि मृतक ममता के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि पुलिस को आशंका थी कि यह मानसिक तनाव के चलते की गई आत्महत्या का मामला हो सकता है।
एडिशनल डीसीपी, नोएडा, सेंट्रल ज़ोन-2 इलामारन जी के अनुसार, ममता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छाती में चोट लगने और पसलियां टूट कर आंतों में घुसने के कारण अत्यधिक खून बहने से मौत होने की बात कही गई है। अब यह चोट पहली मंजिल से गिरने से भी आ सकती है या फिर किसी के वार करने पर भी। इस कारण पुलिस अभी आधिकारिक रूप से किसी ठोस निर्णय पर पहुंच पाने की स्थिति में नहीं है।
ये भी पढ़ें | नोएडा: तीन दिन से लापता महिला का शव उसकी ही सोसायटी में मिला
मृतक ममता का परिवार सोसाइटी की पहली मंजिल पर रहता है। उन के पति विजेंद्र प्रसाद नोएडा की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। ममता खुद भी एमसीए थीं। कुछ साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। विजेंद्र का एक बेटा 11वीं व दूसरा 8वीं कक्षा में पढ़ता है।
विजेंद्र प्रसाद ने सेक्टर-142 थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके दो दिन बाद ही 11 मई की सुबह ममता का शव अपने ही फ्लैट की बालकनी के नीचे मिला। नीचे सीढ़ियों के पास ही ग्रीन बेल्ट है। इसी जगह पर सुरक्षा गार्ड ने बुधवार की सुबह ममता के शव को देख पुलिस को सूचित किया था।
मामले को सुलझाने के लिए पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी है। डीसीपी इलामारन जी ने यह भी बताया कि मृतक महिला के फ्लैट की गहनता से जांच की गई है। सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत या जानकारी हाथ नहीं लगी है।