Dwarka:आशीर्वाद चौक पर स्लिप रोड की हालत इन दिनों बदहाल है। चौक के आसपास के बाजारों में लोगों ने बताया कि सड़क की यह बदहाली पिछले कई हफ्तों से है।
सेक्टर 11 की तरफ से जो सड़क आती है वह केएम चौक की ओर जाती है। किसी कारणवश इस रोड की कुछ दिनों पूर्व खुदाई की गई थी और यह अभी तक ठीक नहीं की गई है।
सिटीस्पाइडी ने इस मुद्दे की तरफ संबंधित अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए इस घटनास्थल की तस्वीरें लीं।