कोविड-19 वैश्विक महामारी अब नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए पहले की तरह करने होंगें सुरक्षा उपाय

न्यूज़ सेहत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी के आपातकाल को समाप्त होने की घोषणा की है. इसका यह अर्थ नहीं है कि कोविड-19 को खत्म मान लिया जाए, अभी भी कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए पहले की तरह सुरक्षा उपाय करने होंगें.

विदित हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूयएचओ ने 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ने कोविड-19 और वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.

ब्रीफिंग के दौरान टेड्रोस ने बताया कि पिछले हफ्ते, कोरोना की वजह से हर तीन मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई. अभी भी दुनियाभर में हजारों लोग आईसीयू में अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एलोवेरा रोगों में गुणकारी त्वचा में लाये निखार

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस के अनुसार चीन में इस बिमारी के बाहर आने के बाद से विगत तीन वर्षों में, कोरोना ने समूची दुनिया को एकदम बदल कर रख दिया है.

कोरोना के विश्वस्तरीय आंकड़ों में 68 करोड़ 76 लाख 99 हज़ार 269 केस दर्ज किये गए, जिनमें 68 लाख 70 हज़ार 762 मौतें हुईं , जबकि 66 करोड़ 01 लाख 60 हज़ार 308 लोग ठीक हुए. अकेले भारत में 4 करोड़ 49 लाख 67 हज़ार 250 कोरोना मामले दर्ज किये गए. भारत में 4 करोड़ 44 लाख 05 हज़ार 550 मामले रिकवर हुए. जबकि भारत में कुल 5 लाख 31 हज़ार 659 मौतें दर्ज की गईं

पहले दस देशों में covid 19 मामलों की ताज़ा स्थिति

कोरोना वायरस के पहले मामलों का चीन में दिसंबर 2019 में पता चला था. धीरे-धीरे यह वायरस दुनियाभर के अन्य देशों में तेजी से फैलने लगा.

इसी को देखते हुए WHO ने 30 जनवरी 2020 को अंतर्राष्ट्रीय चिंता के इस विषय को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.