मई माह में पड़ेगा वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण

विश्व हास्य दिवस, विश्व थैलेसीमिया दिवस भी मनायेंगें इस माह

Delhi न्यूज़ संस्कृति

वर्ष 2023 के मई महीने की शुरुआत हो चुकी है. अध्यात्म, परम्पराओं के अनुसार इस वर्ष  मई माह कुछ अलग ही खास है. इस मई माह में वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है, साथ ही कई ऐसे बड़े व्रत और त्योहार भी पड़ेंगे. जैसे वैशाख पूर्णिमा, शनि जयंती, हनुमान जयंती, वृष संक्रांति, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा ऐसे ही तमाम व्रत आने वाले हैं.

मई माह के बारे में यह खास बातें जानिए : –

मई का माह वर्ष का पांचवां महीना होता है, इस माह में बेहत तेज़ गर्मी पड़ती है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर व देश के कई इलाकों में विगत दो तीन दिन से बारिश हो रही है. मई माह में मौसम ठंडा दिखाई दे रहा है.

  • वर्ष के पांचवें महीने मई का नाम ग्रीक की पौराणिक देवी माइआ के नाम पर पड़ा. इन्हें प्रकृति की देवी माना जाता है.
  • अमेरिका में ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में राष्ट्रपति पैदा होते हैं. अमेरिका के दो राष्ट्रपति हेनरी ट्रूमेन (8 मई) और जॉन कैनेडी (29 मई) का इसी माह में जन्म हुआ था. यह एकमात्र महीना है जिसमें किसी राष्ट्रपति की हत्या नहीं हुई.
  • इस महीने को मां का महीना भी कहा जाता है, इस महीने में मातृ दिवस भी आता है.
  • इस माह को प्रेम और सफलता का महीना भी माना जाता है. आज भी पश्चिमी देशों में इस महीने में पैदा होने वाली बेटियों का नाम व उपनाम May रखा जाता है.
  • इसे फूलों का महीना भी कहा जाता है. अंग्रेजी की एक कहावत है ‘april showers bring may flowers’. यह कहावत सत्य है, लोगों के यार्डों और बगीचों में इस माह में अक्सर सफेद रंग की फूल की कलियां खिल जाती है. मई महीने का प्रतिनिधित्व ‘lily of the valley’ नाम का फूल करता है जिसे ‘may lily’ और ‘may bells’ के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक देहरादून घूमने के लिए खूबसूरत स्थानों में से एक

03 मई 2023, बुधवारः प्रदोष व्रत, प्रेस स्वतंत्रता दिवस

04 मई 2023, गुरुवारः नरसिंह जयंती, अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस

05 मई 2023, शुक्रवारः कूर्म जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, चन्द्र ग्रहण, वैशाख पूर्णिमा,

06 मई 2023, शनिवारः नारद जयंती

08 मई 2023, सोमवारः एकदन्त संकष्टी चतुर्थी, विश्व रेडक्रॉस दिवस, विश्व हास्य दिवस, विश्व थैलेसीमिया दिवस

09 मई, 2023, मंगलवार: रवींद्रनाथ टैगोर जयंती,

12 मई, 2023,शुक्रवारः कालाष्टमी एवं दुर्गाष्टमी, विश्व नर्स दिवस

14 मई, 2023 रविवारः तेलुगु हनुमान जयंती, एवं मातृ दिवस

15 मई, 2023, सोमवारः वृषभ संक्रांति, अपरा, भद्रकाली जलक्रीड़ा एकादशी

17 मई 2023, बुधवारः प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, विश्व संचार दिवस, विश्व रक्तचाप दिवस

18 मई, 2023, गुरुवारः विश्व एड्स टीका दिवस

19 मई 2023, शुक्रवारः वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती

20 मई 2023, शनिवारः गंगा दशहरा प्रारंभ, सशस्त्र सेना दिवस

21 मई 2023, रविवारः रोहिणी व्रत, राष्ट्रीय आतंकवादी विरोध दिवस

22 मई, 2023, सोमवारः रंभा व्रत, महाराणा प्रताप जयंती

23 मई, 2023, मंगलवारः विनायक चतुर्थी, विश्व कच्छप दिवस

25 मई, 2023, गुरूवारः स्कन्द षष्ठी

28 मई, 2023, रविवारः मेला क्षीर भवानी, वीर सावरकर जयंती, धूमावती जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी

29 मई, 2023, सोमवारः महेश जयंती

30 मई 20023, मंगलवारः गंगा दशहरा

31 मई 2023, बुधवारः गायत्री जयंती, निर्जला एकादशी, रुक्मिणी विवाह, तंबाकू विरोधी दिवस.

Disclaimer :-  इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.  https://www.cityspidey.in/ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.


Leave a Reply

Your email address will not be published.