Delhi: जाम, अतिक्रमण व पार्किंग की समस्या बनी विकासपुरी के लिए सिरदर्द

विकासपुरी कॉलोनी के लोगों के लिए जाम अब स्थायी समस्या का रूप ले चुकी है। परेशान करने वाली बात यह है कि जाम की चपेट में सबसे अधिक कॉलोनी के प्रवेश व निकास द्वार के आसपास की सड़कें हैं।

Delhi न्यूज़

Delhi: विकासपुरी कॉलोनी के लोगों के लिए जाम अब स्थायी समस्या का रूप ले चुकी है। परेशान करने वाली बात यह है कि जाम की चपेट में सबसे अधिक कॉलोनी के प्रवेश व निकास द्वार के आसपास की सड़कें हैं। ऐसे में विकासपुरी के लिए प्रवेश व निकास द्वार के पास की सड़कें एक बॉटलनेक बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि समस्या का समाधान तब तक मुमकिन नहीं है, जब तक यातायात पुलिस इसे लेकर गंभीरतापूर्वक कोई योजना तैयार नहीं करती है। समस्या का कारण जाने व समझे बिना इसका समाधान संभव नहीं है।

अतिक्रमण एक बड़ी समस्या

विकासपुरी की सड़काें पर अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या है। कहीं ई रिक्शा वालों ने तो कहीं रेहड़ी वालों ने सड़कों पर कब्जा किया हुआ है। रही सही कसर दुकानदार दुकान के सामने के हिस्से पर सामान रखकर पूरी कर देते हैं। अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़कें भी अब छोटी पड़ने लगी हैं। सड़कें भले ही छोटी होें लेकिन वाहनों का दबाव कम होने के बजाय विकासपुरी की सड़कों पर बढ़ता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Vikaspuri: राजहंस कॉलोनी में जलभराव की आशंका, सरकारी एजेंसियां बेफिक्र

पार्किंग भी एक बड़ी समस्या

विकासपुरी में पार्किंग के लिए जगह का अभाव एक बड़ी समस्या है। लोग पार्किंग के लिए गाड़ियां कहां खड़ी करें, इसके लिए किसी सरकारी एजेंसी ने कभी फिक्र नहीं की। अन्य कॉलोनियों की भांति विकासपुरी को सार्वजनिक पार्किंग के लिए कभी जगह नहीं मिली। जबकि यह कॉलोनी पूरी तरह सुनियोजित तरीके से बसाई गई। आज आलम यह है कि लोगों के घर हो या दुकान, सभी के सामने गाड़ियां खड़ी मिलेंगी। कई जगह तो फुटपाथ व पार्कों का इस्तेमाल वाहनों को खड़ा करने के लिए किया जाता है।

यातायात पुलिस की हो तैनाती

कमल मल्होत्रा

विकासपुरी निवासी कमल मल्होत्रा बताते हैं कि नजफगढ़ रोड से विकासपुरी आने के क्रम में पुलिस लाइन के लिए जो पहला कट आता है, वहां जाम की समस्या आम है। इस कट का इस्तेमाल विकासपुरी से बाहर निकलने के लिए लोगों द्वारा किया जाता है। कई सोसाइटी वाले भी इस कट का इस्तेमाल करते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह व शाम के समय होती है। यहां जाम का कारण दुकानों के सामने खड़े वाहन हैं। यातायात पुलिस को चाहिए कि यहां दुकानदारों से कहें कि वे ग्राहकों को अपने सामने वाहन खड़ा करने से मना करें। इस जगह पर यातायात पुलिस की तैनाती होनी ही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.