Ghaziabad: इन दिनों चिलमिलाती धूप और लू के कारण कामकाजी महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। आमतौर पर धूप से बचाव के लिए महिलाएं दुपट्टे (Dupatta)और ग्लब्स (Gloves)का उपयोग करती हैं, जिसकी वजह से इन दिनों मार्केट में इन दोनों ही चीज़ों की मांग बढ़ गई है।
पिछले कई दिनों से गर्मी अपने शबाब पर है। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। इसके चलते कामकाजी महिलाओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें सड़क पर चलने के दौरान तेज़ धूप और त्वचा को जला देने वाली लू का सामना करना पड़ रहा है। त्वचा के बचाव के लिए महिलाएं दुपट्टे और ग्लब्स का उपयोग कर रही है।
ये भी पढ़ें: स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार को बनाएं सतरंगी
इसके चलते ग़ाजियाबाद शहर के घंटा घर, तुराब नगर, गांधीनगर, संजय नगर और विजय नगर समेत अनेक मार्केट में दुपट्टों की दुकान सजी है।
दुपट्टा कारोबारियों की मानें तो अन्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों दुपट्टों की बिक्री अधिक हो रही है।