Squid Game : साउथ कोरियन वेब सीरिज स्क्विड गेम का दूसरा पार्ट जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। साउथ कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम का पहला पार्ट भारत सहित दुनियाभर के अन्य देशों में काफी पॉपुलर हुआ था। इसकी अपार सफलता को देखते हुए इसे हिंदी में भी डब किया गया था। स्क्विड गेम के निर्माता, निर्देशक और लेखक ह्वांग डोंग ने फैंस के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है। नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरीज का दस सेंकड का वीडियो टीजर शेयर करते हुए लिखा है “रेड लाइट … ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम ऑफिशियली सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है।” सीरीज का यह टीजर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Red light… GREENLIGHT!
Squid Game is officially coming back for Season 2! pic.twitter.com/4usO2Zld39
— Netflix (@netflix) June 12, 2022
उल्लेखनीय है कि नेटफ्लिक्स ने निर्देशक का एक पत्र भी शेयर किया जिसमें ह्वांग डोंग ने लिखा है कि हम नए राउंड के साथ वापस आ रहे हैं। पिछले साल स्क्विड गेम का पहला सीजन साल में हमें करीब करीब बारह साल लगे थे, लेकिन इसे नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर सीरीज बनने में सिर्फ बारह दिन लगे। इसके लिए मैं स्क्विड गेम के फैन्स को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। पत्र में ह्वांग डोंग ने आगे लिखा कि अब सियोंग गि हुन वापस आ रहा है सीजन में 2 में फ्रंट मैन की वापसी हो रही है। इस खुलासे के बाद से स्क्विड गेम के चाहने वालों को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
गौरतलब है कि ‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था जिसे दुनियाभर के लोगों ने काफी पंसद किया था। मजे की बात यह कि इसे नेटफ्लिक्स की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक माना जाता है। चार हफ्तों में ही 9 एपिसोड की इस वेबसीरीज की व्यूअरसिप 1,650 करोड़ घंटे हो गई थी।