New Delhi: बढ़ रहे तापमान ने इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि पेड़ पौधे व परिंदों के लिए भी मुसीबतें बढ़ाकर रख दी हैं। राजा गार्डन स्थित राजधानी कॉलेज (Rajdhani College)के विद्यार्थियों ने तेज गर्मी में परिंदों की सुध लेने की मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम की लोग तारीफ कर रहे हैं। विद्यार्थियों की कोशिश है कि इस मुहिम का विस्तार कॉलेज कैंपस से आगे बढ़ाकर गली मोहल्लों तक किया जाए। परिंदों को दाना- पानी
राजधानी कॉलेज कैंपस में काफी हरियाली है। स्वभाविक रूप से यहां काफी संख्या में परिंदे भी हैं। गर्मी में विद्यार्थियों पेडों की टहनियों पर उनके दाना और पानी का इंतजाम करने में जुटे हैं। कैंपस में बेकार पड़ी बोतलें व मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल परिंदों के दाना व पानी रखने के लिए किया जा रहा है। कुछ विद्यार्थी इसे कलात्मक रूप भी दे रहे हैं।
स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट सेल की पहल
यह पूरा कार्य कॉलेज में स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट सेल की देखरेख में किया जा रहा है। सेल से जुड़े विद्यार्थियों का कहना है कि परिंदे हमारे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है। जिस प्रकार से शहरीकरण में पेड़ पौधों की बलि ली जा रही है, उससे सबसे ज्यादा नुकसान परिंदों को उठाना पड़ रहा है। पहले पेड़ पौधे ज्यादा होने के कारण इन्हें न तो आशियाने की दिक्कत थी और न ही खाने की, लेकिन अब दोनों ही चीजों का इंतजाम इनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है। कॉलेज परिसर में जगह जगह कृत्रिम घोंसले भी लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें:: Delhi: लेन नियमों की अवहेलना पर परिवहन विभाग सतर्क, परिवहन मंत्री खुद उतरे सड़क पर
कार्यक्रम आयोजन से जुड़े विद्यार्थियों ने बताया कि हमलोगों ने आयोजन से एक दिन पहले विद्यार्थियों से अनुरोध किया था कि वे अपने घरों में बेकार पड़ी बोतल व अन्य ऐसी बेकार वस्तुएं जो हमारे उद्देश्य में मददगार साबित हो सकती हैं, उसे लेकर पहुंचे। अच्छी बात यह है कि कई विद्यार्थी घर से प्लास्टिक की बेकार पड़ी बोतल अपने साथ लेकर पहुंचे। इससे बेकार पड़ी वस्तुओं को फिर से उपयोग में लाने का भी एक संदेश समाज में गया।