Delhi: जनकपुरी स्थित महाराजा सूरजमल संस्थान में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा अंतर्गत प्रशासनिक सेवाओं में चयनित व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कंपनियों में उच्च पद पर कार्यरत आठ प्रतिभावान मेधावी छात्रों के सम्मान में प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस वर्ष संघ लोक सेवा आयोग में चयनित इशिता राठी, आयुषी डबास, पुलकित, निशा फोगाट, अनु बेनीवाल, अरिजीत कुण्डू, राहुल राणा व लव कुमार को सम्मानित किया गया।
कई वर्षों से हो रहा है यह योजन
संस्था पिछले कई वर्षों से ऐसे प्रतिभाशाली व सफल युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए समारोह का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में अंबेडकर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर, ग्रामीण युवा केंद्र के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी करनल सिंह, सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिलबाग सिंह पुनिया, आइआरएस अधिकारी सचिन अहलावत, डा. भगीरथ चौधरी, सुरेंद्र पहल, कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश खत्री, दिल्ली हाईकोर्ट में वकील प्रो. रणबीर सिंह,राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. प्रेमव्रत, प्रोफेसर नितिन मलिक, अंबेडकर विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार यशपाल मलिक, कई अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Delhi: लेन नियमों की अवहेलना पर परिवहन विभाग सतर्क, परिवहन मंत्री खुद उतरे सड़क पर
लिंकन से हो प्रेरित
अंबेडकर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर सभी प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अब्राहम लिंकन का जिक्र करते हुए चयनित सफल छात्रों को कहा कि वे करुणा भाव को अपनी सेवा में स्थान दें और समाज की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। संस्था के सचिव अजीत सिंह चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफल युवाओं का उत्साहवर्धन करने के साथ भविष्य के लिए तैयार हो रहे युवाओं को प्रेरित करना हैं।