Dwarka: द्वारका मोड़ से उत्तम नगर के बीच नहीं है एक भी बस क्यू शेल्टर

उत्तम नगर से द्वारका मोड़ के बीच नजफगढ़ मेन रोड के करीब तीन किलोमीटर के हिस्से में एक भी बस क्यू शेल्टर नहीं है। इस हिस्से में बस क्यू शेल्टर बनाने की मांग लंबे समय से स्थानीय निवासी कर रहे हैं, लेकिन इन मांगों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Delhi न्यूज़

Dwarka:उत्तम नगर से द्वारका मोड़ के बीच नजफगढ़ मेन रोड के करीब तीन किलोमीटर के हिस्से में एक भी बस क्यू शेल्टर नहीं है। इस हिस्से में बस क्यू शेल्टर बनाने की मांग लंबे समय से स्थानीय निवासी कर रहे हैं, लेकिन इन मांगों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा यात्री परेशानी झेलने को विवश हैं। आलम यह है कि बस के इंतजार में खड़े यात्री धूप, गर्मी, बारिश में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करते रहते हैं।

खुले में बस का इंतजार कर रहे यात्री ।

कहां रोकें और कहां उतरें इसका निश्चित तौर पर नहीं पता

बस क्यू शेल्टर नहीं होने के कारण एक तो बस चालकों के समक्ष यह समस्या आती है कि स्टैंड आने पर उन्हें पता नहीं चलता। कई बसों में तो यात्री ही खुद बताते हैं कि यहां बस रोकिए। लेकिन कई बार चालक खासकर ऐसे चालक जिनकी डयूटी रूट पर नई होती है, इनके पास कोई अनुभवी या स्थानीय यात्री न हो तो ये स्टॉप पर बिना रोके आगे बढ़ जाते हैं। इसी तरह ऐसे यात्री जिन्हें इलाके के बारे में काफी कम जानकारी हैं तो निश्चित बस स्टॉप के बजाय आगे उतरने को विवश होते हैं।

ये भी पढ़ें: Dwarka: सागरपुर में हाउस टैक्स कैंप का बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

इस हिस्से में चार मेट्रो स्टेशन

द्वारका मोड़ से उत्तम नगर के बीच चार मेट्रो स्टेशन हैं। इनमें द्वारका मोड़, नवादा, उत्तम नगर पूर्वी और उत्तम नगर पश्चिमी शामिल है। इस बीच में छह बस स्टैंड भी हैं। दिल्ली देहात को मुख्य शहर से जोड़ने के लिहाज से यह रूट अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस रूट का हाल तब है जब इस मार्ग से यात्रा करनेवाले यात्रियों की अच्छी खासी संख्या है।

शेल्टर के अभाव में बारिश में भीग रहे यात्री

जनप्रतिनिधियों का नहीं है ध्यान

यह मार्ग उत्तम नगर और मटियाला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है फिर भी जन प्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कुछ इसी तरह के हालात मटियाला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों का भी है। जिस मार्ग पर पहले भी बसें चला करती थी। अब दोबारा से नई नई बसें भी चल रही हैं, लेकिन इन मार्गों पर बस क्यू शेल्टर नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.