नोएडा की सोसायटी में एंट्री को लेकर डिलीवरी ब्वॉय व गार्ड के बीच हुई मारपीट

नोएडा। नोएडा में इन दिनों सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं हैं। ताजा मामले में सोसायटी में एंट्री को लेकर एक गार्ड और डिलीवरी ब्वॉय के बीच मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 39 कोतवाली […]

Noida न्यूज़

नोएडा। नोएडा में इन दिनों सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं हैं। ताजा मामले में सोसायटी में एंट्री को लेकर एक गार्ड और डिलीवरी ब्वॉय के बीच मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र के गार्डेनिया सोसायटी में गार्ड और जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के बीच एंट्री को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। मामला संज्ञान में आने के बाद डिलीवरी ब्वॉय सबी सिंह और सिक्योरिटी गार्ड राम विनय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि नोएडा से शनिवार को एक और वीडियो सामने आया था जिसमें नशे में धुत्त तीन महिलाओं ने सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्रता और मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.