Delhi: भागदौड़ से भरी जिंदगी में लोग खुद को फिट रख सकें, इसके लिए व्यायाम बेहद जरूरी है। कई लोग व्यायाम के लिए जिम का रुख करते हैं, लेकिन यहां की मोटी फीस देना हर किसी के बस की बात नहीं है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने करीब सात वर्ष पहले पार्कों में ओपन जिम लगाए थे, ताकि यहां कोई भी व्यक्ति आकर व्यायाम कर सकें, लेकिन अधिकांश जगहों पर ओपन जिम में लगे उपकरण देख-रेख के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। उपनगरी द्वारका से लेकर उत्तम नगर, विकासपुरी समेत कई जगहों पर यह स्थिति नजर आ रही है।
द्वारका सेक्टर 12 स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क का ओपन जिम काफी समय से खराब पड़ा है। पार्क में सैर करने आए चरण सिंह ने बताया कि एक ऐसा पार्क, जहां डीडीए की ओर से बड़े कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं, जिस पार्क की गिनती दिल्ली के बेहतरीन पार्कों में की जाती है, वहां की ऐसी स्थिति आश्चर्य से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: Delhi News: पीरागढ़ी चौराहे को फुट ओवरब्रिज की दरकार, आसपास हैं समस्याएं अपार
सेक्टर 8 के कई डीडीए पार्क ऐसे हैं, जहां ओपन जिम में लगे आधे उपकरण इस्तेमाल योग्य नहीं हैं। क्षेत्र के निवासी एएस छतवाल बताते हैं कि इस समस्या को डीडीए के साथ होने वाली आगामी बैठक में हम लोग उठाएंगे।
उत्तम नगर स्थित डीडीए के बड़े पार्क में भी ऐसा ही हाल है। यहां उपकरण तो खराब हैं ही, साथ ही इसके नीचे की रबर फ्लोर खस्ताहाल नजर आती है। इसके नीचे की टाइल्स जगह-जगह उखड़ चुकी है। मार्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन राघवेंद्र शुक्ल बताते हैं कि विकासपुरी के अधिकांश क्षेत्रों में न सिर्फ डीडीए, बल्कि निगम पार्कों में ओपन जिम के उपकरण खराब हैं।
निगम पार्कों का भी हाल बुरा
डीडीए द्वारा ओपन जिम की शुरुआत के करीब एक वर्ष बाद ही नगर निगम ने भी पार्कों में ओपन जिन लगाने शुरू किए। कई जगहों पर इसके लिए फंड की व्यवस्था क्षेत्रीय सांसद तो कई जगह क्षेत्रीय विधायक से मदद लेकर की गई, लेकिन जिस उत्साह के साथ ये ओपन जिम लगाए गए थे, वह उत्साह इन्हें लगाने के कुछ महीने बाद ही समाप्त हो गया। अब निगम पार्कों में ओपन जिम की बदहाल साफ साफ नजर आती है। इन पार्कों में तो ओपन जिम की जगह पर फ्लोरिंग तक नहीं की गई है। हस्तसाल, उत्तम नगर, मिलापनगर सहित अनेक जगहों पर लोग ओपन जिम का इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं। उत्तम नगर ए 2 आरडब्ल्यूए के प्रधान सुमित चौहान बताते हैं कि ओपन जिम की दुर्दशा यह बयान करती हैं कि सरकारी एजेंसियां रख-रखाव से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतती हैं।
कारणों का किया जाएगा पता
डीडीए द्वारका परियोजना के अभियंता का कहना है कि पार्कों में लगे ओपन जिम की देख-रेख की जिम्मेदारी इन्हें इंस्टॉल करने वाली एजेंसी को ही दी गई है। यदि कहीं कोई गड़बड़ी है तो इसका पता किया जाएगा, ताकि समस्या का निराकरण हो।