Delhi: पंजाबी बाग इस्कॉन मंदिर की ओर से क्षेत्र में रथ यात्रा निकाली गई। पश्चिम विहार से शुरू हुई रथ यात्रा पंजाबी बाग तक गई। इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया और प्रभु श्री जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इन क्षेत्रों से गुजरी रथ यात्रा
पश्चिम विहार बी 1 मार्केट से शुरु हुई रथयात्रा बाबा रामदेव मार्ग, पश्चिम पुरी पॉकेट 2, पंजाबी बाग क्लब रोड, नॉर्थ एवेन्यू होती हुई पंजाबी बाग स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची। इस दौरान रथ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जहां जहां रथ यात्रा का स्वागत किया गया, वहां यात्रा में शामिल भक्तों के लिए प्रसाद का प्रबंध किया गया था। यह प्रसाद पर्यावरण अनुकूल पैकेट में दिए गए। जैसे ही यात्रा आगे बढ़ती, भक्त पीछे छूट रहे कचरे को अविलंब साफ करते ताकि इलाके की स्वच्छता बनी रहे। भक्तों का कहना था कि प्रभु स्वच्छ माहौल में ही विराजते हैं, इसलिए हमें पर्यावरण व स्वच्छता का ध्यान रखना ही होगा। प्रभु श्री जगन्नाथ भगवान श्रीकृष्ण के रूप हैं। भगवान श्रीकृष्ण की तमाम लीलाओं का पर्यावरण से गहरा संबंध है। यमुना, वृंदावन के वन प्रकृति प्रेम के प्रतीक है। हमें सदैव प्रकृति का सम्मान करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: पंजाबी बाग में ग्रीन लाइन और पिंक लाइन को जोड़ने वाले अतिरिक्त इंटरचेंज स्टेशन का उद्घाटन
विदेशी भक्त भी हुए शामिल
रथयात्रा में बड़ी संख्या में विदेशी भक्त भी शामिल हुए। ये भक्त भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित भजन की धुन पर झूम रहे थे। इनका साथ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से जुटे भक्त बखूबी दे रहे थे। जो भी रथयात्रा में शामिल हुआ, वह भजन की धून पर झूमने से खुद को रोक नहीं सका।
पुरी की रथयात्रा से पंजाबी बाग की रथयात्रा का संबंध
पंजाबी बाग इस्कॉन के पदाधिकारी प्रेमांजन दास ने बताया कि पंजाबी बाग की रथयात्रा का आयोजन तब हुआ जब पुरी की रथयात्रा में प्रभु को वापस रथ पर बैठाकर जगन्नाथ मंदिर ले जाया जाता है। इस उपलक्ष्य में ही पूरी यात्रा के दौरान अलग अलग जगहों पर रथयात्रा निकाली जाती है।
रथयात्रा में प्रशासन का भी मिला सहयोग
रथयात्रा जब क्षेत्र से निकाली जा रही थी, तब पुलिस प्रशासन ने भी अपनी ओर से इसे सुचारु रखने में बड़ा सहयोग किया। यातयात पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी इलाके में भीड़भाउ़ व वाहनों पर नजर रखे हुए थे। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों की पूरी यात्रा के दौरान डयूटी लगी रही।