गौतमबुद्ध नगर जिले से तीन बेटियों ने सिविल सर्विस परीक्षा में लहराया परचम

पहली रैंक हासिल करने वाली इशिता किशोर, चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा और 47वीं रैक हासिल करने वाली गौरी प्रभात व 182वीं रैंक हासिल करने वाले कुश मिश्रा प्रमुख हैं.

Greater Noida Noida न्यूज़

GautamBuddha Nagar: – संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Examination) के घोषित हुए परिणामों में इस बार गौतमबुद्ध नगर जिले का परचम लहराया है. विशेष बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर जिले से सफलता हासिल करने वाले चार युवाओं में तीन बेटियों ने अपनी सफलता का लोहा मनवाया है.

इनमें देशभर में पहली रैंक हासिल करने वाली इशिता किशोर, चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा और 47वीं रैक हासिल करने वाली गौरी प्रभात प्रमुख हैं . वहीँ जिले के ही कुश मिश्रा ने 182वीं रैंक हासिल कर इन चारों ने जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई कर चुकी देश भर में पहली रैंक हासिल करने वाले इशिता किशोर ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार में परिवार के साथ रहती है.

ये भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर जिला स्वास्थ्य सेवाओं में पहले दस में बनायें अपना स्थान – जिला अधिकारी मनीष वर्मा

दिल्ली यूनिवर्सिटी से सांइस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली यूपीएससी की चौथी रैंक टॉपर स्मृति मिश्रा भी नोएडा के सेक्टर 41 में रहती है. स्मृति मिश्रा ने एलएलबी भी की है. उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली.

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन करने वाली गौरी प्रभात नोएडा के सेक्टर 39 में रहती हैं. गौरी प्रभात, उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 1985 बैच के रिटायर आईएएस अफसर प्रभात कुमार की बेटी है. गौरी के एक बड़े भाई शशांक कुमार हैं। वह जेनेवा में वल्र्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में वकील हैं.

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक पीपी मिश्रा के बेटे कुश मिश्रा ने चौथे प्रयास में सफलता हासिल करते हुए 182वीं रैंक प्राप्त की. कुश मिश्रा की पत्नी नीलमणि मिश्रा दिल्ली में जज हैं, उन्होंने पिछले साल पहले दिल्ली पीसीएस (जे) में कामयाबी हासिल की थी. इन चारों की सफलता पर गौतमबुद्ध नगर जिले में ख़ुशी का मौहाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.