Greater Noida – नोएडा पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में यातायात पुलिस एवं रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सयुंक्त तत्वाधान में लापरवाही के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक किया गया .
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पीपीएस – एसीपी ट्रेफ़िक प्रवीण कुमार मौजूद थे. परिचोक ग्रेटर नोएडा की पुलिस चौकी में आयोजित इस कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव पर मार्गदर्शन करते हुए वाहन चालकों को फ़र्स्ट एड किट व हेलमेट का वितरण भी किया.
ये भी पढ़ें: मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए GNIDA द्वारा फॉगिंग प्रारंभ
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की और से सामजिक दायित्व को पूरा करते हुए यह हेलमेट व फ़र्स्ट एड किट वितरित किये गए. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि प्रवीण कुमार ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लोगों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए , सही समय पर उपचार न होने की वजह से दुर्घटना के समय लोगों की जान का खतरा रहता है. इसलिए फ़र्स्ट एड किट को सभी वाहन में रखना अनिवार्य है.
कार्यक्रम में यातायात पुलिस निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा दोनो सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य है, उन्होंने कहा कि कुछ वाहन चालाक सिर्फ दिखावे व चालन से बचने के लिए साधारण हेलमेट पहन लेते हैं, जो सर्वथा गलत है. वाहन चालाक हमेशा आईएसआई मार्का हेलमेट ही पहने.
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की ओर से क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता , मुकुल गोयल , विकास गर्ग , शुभम सिंघल ,कपिल गुप्ता , मोहित बंसल , मनोज गोयल , शुभम गोयल , सचिन गर्ग आदि सदस्य मौजूद थे. जबकि ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात पुलिस निरीक्षक आशुतोष सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह , उप निरीक्षक हेमन्त उपाध्याय, टी एस आई प्रदीप कुमार, बलवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मीयों ने उपस्थित रहकर हेलमेट व् फ़र्स्ट एड किट वितरित करने में सहायता की.