नोएडा :- शहीद स्मारक संस्था ने नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित शहीद स्मारक में 22वां समर्पण दिवस मनाया. इस दौरान 1999 में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनकी याद में मोमबत्तियां जलाई. संस्था के अध्यक्ष पीवीएसएम (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी द्वारा स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की.
इस दौरान कारगिल युद्ध के शहीदों को याद करते हुए उनको भावनात्मक शब्दों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए. कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों, शहीद स्क्वाड्रन लीडर आईएच नकवी की पत्नी श्रीमती नरगिस नकवी, कैप्टन शशिकांत शर्मा के पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेपी शर्मा; सविता सिंह; लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) शहीद स्मारक के कार्यकारी निदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल एसके वर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल वाईपी खुराना, मेजर जनरल डीके सेन; एपीएस स्कूल के शिक्षक और छात्रों के साथ ब्रिगेडियर बाली, कर्नल वेनीश राय, मेहता, और गौतम बुद्ध नगर के नागरिकों ने मोमबत्ती जलाकर 39 शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
बड़ी संख्या में उपस्थितों द्वारा जलाई गई मोमबत्तियों की रोशनी में स्मारक जगमगा उठा. यह शानदार दृश्य सभी को भावविभोर कर रहा था. स्मारक के भीतर और उसके चारों ओर मोमबत्ती व उसकी रोशनी ही देखने को मिल रही थी.
इस अवसर पर मेजर जनरल डीके सेन ने बताया कि वह युद्ध स्मारक के उद्घाटन के बाद वर्ष 2002 से ही यह समर्पण दिवस मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस शहीद स्मारक पार्क ने लगातार 20 वर्षों तक नोएडा फ्लावर शो भी जीता है. इस पूरे पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी रक्षाविभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया कि कोविड के सभी नियमों व् निर्देशों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.