New Delhi – दिग्गज टेक कंपनी और आईफोन निर्माता एप्पल ने मंगलवार यानी 11 अप्रैल को घोषणा करते हुए कहा कि वह दिल्ली और मुंबई में दो स्टोर खोलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में 18 अप्रैल को और दिल्ली में 20 अप्रैल को स्टोर खोले जाने की योजना है. 18 अप्रैल को मुंबई में खुदरा स्टोर Apple BKC स्टोर खोल रहा है.
एप्पल Apple BKC भारत में कंपनी का पहला स्वामित्व वाला रिटेल स्टोर होगा. कंपनी ने दिल्ली में एप्पल Apple साकेत नाम से दूसरा स्टोर खोलने जा रही है. एप्पल कम्पनी की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली में दूसरा एप्पल स्टोर 20 अप्रैल यानी गुरुवार को खोला जाएगा। कंपनी ने कहा कि इसका डिजाइन दिल्ली के कई द्वारों से प्रेरित है, जो शहर के इतिहास के एक नए अध्याय को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: मेटा ने न्यूड कंटेंट सर्कुलेट होने से रोकने के लिए किया ‘टेक इट डाउन’ टूल लॉन्च
एप्पल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह एप्पल रिटेल स्टोर ग्राहकों को असाधारण सेवा मुहैया कराएगा. दिल्ली और मुंबई एप्पल के दो सबसे बड़े शहर हैं, जिनकी भारत में आईफोन की बिक्री में 11 प्रतिशत और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है. Apple के अधिकारियों ने कहा कि भारत में iPhone की बिक्री के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. इससे हमारे राजस्व में भी काफी वृद्धि हुई है. Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने फरवरी 2023 में कंपनी के सम्मेलन के दौरान कहा था कि क्यूपर्टिनो टेक दिग्गज के लिए भारत एक “बेहद रोमांचक बाजार” है.
एप्पल बीकेसी स्टोर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए “मुंबई राइजिंग” नामक फ्री क्रिएटिव सेशन शुरू किया जाएगा. इसमें मुंबई के स्थानीय कलाकार भाग ले लेंगें. रविवार, 18 अप्रैल को मुंबई में प्रारंभ हो रहां यह आयोजन पूरी गर्मियों के सीजन तक चलाने की योजना है.
एप्पल दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजार पर बहुत जोर दे रहा है. एप्पल लोगों की पसंद बनता जा रहा है. एप्पल इसे और किफायती बनाकर लोगों को इसके प्रति और आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता एप्पल (Apple) ने भारत में अपने आईफोन प्रोडक्शन को बढ़ाने का टारगेट बनाया है. कंपनी भारत में 25 प्रतिशत तक प्रोडक्शन बढ़ाने वाली है.
एप्पल आईफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए सबसे बड़ा प्लांट बेंगलुरु में लगाया जा रहा है. कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर विस्ट्रॉन (Wistron) व Foxconn भारत में आईफोन की असेंबलिंग करते हैं.