मायापुरी स्थित वाटिका अपार्टमेंट में वैक्सिनेशन व हेल्थ चेकअप कैंप

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से भले ही दुनिया अभी काफी हद तक उबर चुकी है लेकिन सतर्कता अभी भी जरूरी है। ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जरूरी टीके की दोनों डोज ली हुई है, उन्हें भी अब तीसरा डोज ले लेना चाहिए। कई लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। मायापुरी स्थित वाटिका […]

Delhi न्यूज़

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से भले ही दुनिया अभी काफी हद तक उबर चुकी है लेकिन सतर्कता अभी भी जरूरी है। ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जरूरी टीके की दोनों डोज ली हुई है, उन्हें भी अब तीसरा डोज ले लेना चाहिए। कई लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। मायापुरी स्थित वाटिका अपार्टमेंट के लोगों को इस लापरवाही से बचाने के लिए आरडब्ल्यूए आगे आई है। आरडब्ल्यूए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर समय सयम पर यहां वैक्शिनेशन कैंप का आयोजन करती है।

तीनों डोज के टीके

सोसाइटी आरडब्ल्यूए के प्रेसीडेंट विनोद शर्मा ने बताया कि कई लोग टीकाकारण को लेकर अब आलस्य की चपेट में है। आजकल करके लोग इस मसले को टालने में जुटे हैं। कुछ लोग समय अभाव व तो कुछ लोग लाइन में खड़े होने से कतराने की बात कहकर इस जरूरी कार्य को टाल रहे हैं। तमाम बातों को देखते हुए हमलोगों ने यहां कैंप लगाया। अच्छी बात यह रही कि अधिकांश लोगों ने जिन्हें टीके के दोनों डोज लग चुके हैं, वे खुद ही यहां आए और सतर्कता डाेज लिया। इसके अलावा जिन लोगों ने अभी तक टीके की कोई डोज नहीं ली है, वे आए और डोज ली।

स्वास्थ्य जांच भी

चिकित्सकों ने टीकाकरण तो किया ही, साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की। चिकित्सकों ने लोगाें को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को प्रेरित किया। अनुरोध किया कि तनाव से दूर रहें। इसके लिए क्या क्या करना चाहिए, यह भी बताया। सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ. लीना, गीता देवी, अमन को धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.