वाटिका अपार्टमेंट, मायापुरी में वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए लगवाए टीके

Vatika Apartments की आरडब्ल्यूए ने कोरोना से बचाव के लिए जरूरी वैक्सीनेशन के लिए एक कैंप का आयोजन किया।

न्यूज़

Delhi:  कोरोना महामारी की बड़ी लहर का खतरा अभी भले ही नहीं हो, लेकिन यह सोचना कि खतरा पूरी तरह टल गया है, सही नहीं है। मायापुरी स्थित वाटिका अपार्टमेंट (Vatika Apartments)में रहने वाले लोग इस बात को बखूबी समझ रहे हैं। यहां की आरडब्ल्यूए ने कोरोना से बचाव के लिए जरूरी वैक्सीनेशन के लिए एक कैंप का आयोजन किया। कैंप में जरूरत के हिसाब से लोगों को टीके की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज दी गई।

लोगों को हुई सहूलियत

सोसाइटी के प्रेसीडेंट विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर हमलोग अभी भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं। अच्छी बात यह है कि सोसाइटी के लोगों का इसमें पूरा साथ मिल रहा है। कोई भी प्रयास एकजुट होकर ही सफलता की ओर बढ़ता है। कई लोग ऐसे हैं जिनके पास इतना वक्त नहीं है कि वे टीके लगाने अस्पताल जाएं। कई लोग बुजुर्ग हैं, जिनके पास कई तरह की समस्याएं हैं। तमाम बातों को देखते हुए हमलोगों ने इस कैंप का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें: Delhi: लेन नियमों की अवहेलना पर परिवहन विभाग सतर्क, परिवहन मंत्री खुद उतरे सड़क पर

150 लोगों ने लगवाए टीके

कैंप में करीब 150 लोगों ने टीके लगवाए। सोसाइटी निवासी संजीव सहाय ने बताया कि कोरोना का टीका सभी लोगों को लेना चाहिए। जिन लोगों ने इस कैंप में टीके नहीं लगवाए हैं, उनके लिए आने वाले समय में ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.