गाजियाबाद। इस वर्ष 11 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा का त्योहार है और इसी दिन रक्षाबंधन भी मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के त्योहार से पूर्व ही वैशाली के बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। दो
साल के कोरोना महामारी के दौर के बाद इस वर्ष लोगों की खासी भीड़ मार्केट में देखी जा सकती है। लोग राखी और मिठाई की तलाश में बाजारों में जा रहे हैं।
बाजार में सिंपल से लेकर ट्रेंडी तक कई तरह की राखियां उपलब्ध हैं। कुंदन के काम से सजी राखियां जहां लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रही हैं, वहीं बच्चों के बीच लोकप्रिय छोटा भीम और मिकी माउस जैसे कार्टून राखियां बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। एकल मोली धागा और रुद्राक्ष के साथ राखी, चंदन राखी उन लोगों के लिए बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं जो साधारण शैलियों को पसंद करते हैं।

मिठाई की दुकानों, पूजा सामग्री और सौंदर्य प्रसाधन बेचने वाली दुकानों पर भी उत्सव की भीड़ देखी जा सकती है।