Noida: कोतवाली 39 क्षेत्र में स्थित बोटेनिकल गार्डन बस स्टेशन के पास शुक्रवार को एक चलती कार के बोनट से धुँआ निकलने लगा और फिर देखते-देखते आग लग गई। आग ने चंद मिनटों में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार जलकर आग के गोले में तब्दील हो गई। कार सवार महिला सहित तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई थी।
नोएडा एफएसओ संजीव कुमार ने बताया कि बोटेनिकल गार्डन बस स्टेशन के पास अपनी वर्ना कार से सेक्टर 18 जा रहे सेक्टर-75 निवासी देवेश मिश्रा की कार में शॉट सर्किट के कारण बोनट से धुँआ निकलने लगा और फिर देखते-देखते आग लग गई। धुआं और आग को देख उन्होंने तुरंत कार को रोका देवेश मिश्रा उनकी बहन और परिचित ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
Also read: Noida में Ration Card को लेकर फैले भ्रम की ये है सच्चाई!
नोएडा एफएसओ ने बताया कि घटना की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की एक गाड़ी की मदद से लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग लगने के कारण मार्ग पर यातायात बाधित रहा, मौके पर पहुंची कोतवाली 39 पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारु कराया। नोएडा एफएसओ ने बताया कि प्रथम दृष्ठया जांच से पता चला है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी।