Delhi: दिल्ली-एनसीआर के लोग इतने दिनों से गर्मी की मार झेलते हुए बादलों से बारिश की गुहार कर रहे थे। सोमवार की सुबह जब उनकी आंख खुली तो उनका बारिश का ये सपना रात भर चली ज़ोरदार आंधी और बारिश के रूप में साकार हो चुका था, लेकिन इसी के साथ उन्हें जगह-जगह टूटे पेड़, बिजली के खंभे, पेड़ से दबी हुई कारें, थमा हुआ ट्रैफिक वग़ैरह भी झेलने पड़े। यहां तक कि उड़ानों के बाधित होने के भी समाचार मिले हैं। सिटीस्पाइडी अपने कैमरे की नज़र से आपको दिखा रहा है, दिल्ली के द्वारका इलाके में हुई बारिश की फुहारों की मेहरबानी की एक झलक। बहरहाल, कुछ भी कहो, मौसम तो राहत देने वाला है।










