मुंडका अग्निकांड को लेकर गांववासियों ने की संगुसर पार्क में सभा

अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए रखा गया दो मिनट का मौन

न्यूज़

मुंडका गांव स्थित संगुसर पार्क (Sangusar Park) में शोक सभा का आयोजन कर अग्निकांड में जान गंवाने लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। गांव के संगुसर पार्क में आयोजित इस सभा में गांव व आसपास के इलाके से आए लोग मौजूद रहे।

मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गांव के लोगों ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस उपाय किए जाने चाहिए। यह तय किया गया कि गांव वाले आपसी सहयोग से घर घर जाकर लोगों को आग से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए सभी किराएदारों व मकान मालिकों की एक सूची तैयार की जाएगी। प्रत्येक गली के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा, जिसके जिम्मे गली के सभी घर में रहने वाले लोगों को जागरूक करने का कार्य होगा। इस कार्य के लिए चार लोगों की एक टीम बनाई गई है।

Also read: मुंडका हादसे की जांच के आदेश दिए दिल्ली सरकार ने, मुआवज़े का भी किया ऐलान

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) व फायर सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीटयूट का लेंगे सहयोग

सभा में तय किया गया कि लोगों को आग से बचाव व इंतजामों की जानकारी देने से जुड़े अभियान में दिल्ली फायर सर्विस व गांव में स्थित दिल्ली फायर सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीटयूट का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही समिति दोनों संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।

एक गली दो आदमी

यह तय किया गया कि गांव की प्रत्येक गली से दो ऐसे व्यक्ति का चयन किया जाएगा जो अराजनीतिक हो। जिसके पास गली से जुड़े कार्यों में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त समय हो। किसी भी आपातकाल स्थिति के दौरान वह सेवा करने को तत्काल तत्पर हो। सभी निवासियों, स्थानीय संगठन व प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर रखे। शीघ्र ही ऐसे लोगों की सूची तैयार होगी।

मुख्यमंत्री से की मुलाकात

आग लगने की इस घटना के दौरान मुंडका गांव की सामाजिक संस्था ग्राम सभा के सदस्यों ने सहरानीय कार्य करते हुए बचाव कार्य किया था। इस दौरान इमारत से करीब 50 लोगों को जिंदा निकाला गया था। ग्राम सभा के सदस्य संजीव लाकड़ा ने बताया कि सभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्राम सभा के कार्यों की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.