बिंदापुर में एक तो पानी आता नहीं और आता भी है तो गंदा

Dwarka: तेजी से बढ़ रहे पारे के साथ ही दिल्ली में अब पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है। समस्या तब और गंभीर रूप इख़्तियार कर लेती है जब किल्लत के साथ दूषित जलापूर्ति पर झेलनी पड़े।

न्यूज़

Dwarka: तेजी से बढ़ रहे पारे के साथ ही दिल्ली में अब पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है। समस्या तब और गंभीर रूप इख़्तियार कर लेती है जब किल्लत के साथ दूषित जलापूर्ति पर झेलनी पड़े। बिंदापुर डीडीए पॉकेट में कुछ ऐसा ही हाल है। क्षेत्र की आरडब्ल्यूए ने इस समस्या के समाधान की गुहार कई महीने पहले से लगानी शुरू कर दी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। अब समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप धरने लगी है।

आधे घंटे की आपूर्ति, पर 10 मिनट गंदा पानी

क्षेत्र की आरडब्लयूए के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा बताते हैं कि पहले सुबह व शाम पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब एक ही समय पानी की आपूर्ति हो रही है। एक समय भी महज आधे घंटे के लिए पानी आ रहा है। आधे घंटे से भी काम चल जाता लेकिन आधे घंटे में पहले 10 मिनट गंदे पानी की आपूर्ति होती है।

गुहार पर गुहार, नतीजा नहीं

आरडब्ल्यूए की ओर से दिल्ली जल बोर्ड को पिछले छह महीने से पत्र लिखकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन बार बार पत्र लिखने के बावजूद कोई प्रयास दिल्ली जल बोर्ड की ओर से नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि यदि पत्र पर कार्रवाई होती तो आज भारी गर्मी में पानी से जुड़ी समस्या से यहां के लोगों को दो चार नहीं होना पड़ता।

क्या है उपाय

क्षेत्र की आरडब्ल्यूए ने दिल्ली जल बोर्ड को पत्र लिखकर कॉलोनी में उन जगहों के बारे में जानकारी दी थी, जहां पाइप से लीकेज की समस्या थी। यानि इन जगहों पर पाईप क्षतिग्रस्त थी। आरडब्ल्यूए ने कहा था कि जिन जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त है, वहां अविलंब इनकी मरम्मत हो। साथ ही सर्वे किया जाए, ताकि पूरे इलाके में कहां पाइप बदला जाना है, इसका पता चल सके। पानी की पुरानी पाइप लाइन को बदला जाए।

अभी क्या है हाल

कुछ दिनों पहले ही दिल्ली जल बोर्ड ने इलाके में टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू की है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह नाकाफी है। टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए और स्थायी समाधान की दिशा में कार्य शुरू हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.