Faridabad: एनआइटी विधानसभा क्षेत्र की डबुआ कालोनी और आसपास के इलाके में पानी की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान है। वैसे तो पानी की समस्या सर्दी में भी बनी रहती है, लेकिन गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या विकाल रूप धारण कर लेता है। जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर दस डबुआ गांव में सूर्य देव मंदिर के पास बूस्टर का निर्माण करवाया जा रहा है। एनआइटी के विधायक नीरज शर्मा और नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने इस निर्माणाधीन बूस्टर का दौरा किया।
इस मौके पर निगमायुक्त ने बताया गया की बूस्टर का निर्माण हो चुका है। बिजली के कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही बूस्टर एनआईटी की जनता को समर्पित किया जाएगा। बूस्टर के चालू होने से डबुआ गांव, गाजीपुर,नगंला गुजरान, डबुआ कालोनी के लाखों लोगो को पानी की किल्लत से निजात मिलेंगी। बूस्टर के निरिक्षण के दौरान डबुआ गांव के लोगों ने मांग रखी कि डबुआ गावं से भाखड़ी जाने वाला मुख्य रास्ता काफी जर्जर अवस्था में है। जल्द से जल्द इसका निर्माण करवाया जाए। क्योंकि इस रास्ते से गांव के लोगों के साथ सेक्टर 49 की विभिन्न सोसायटियों के लोग भी गुजरते हैं। जिस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही डबुआ गांव का मुख्य एंव अन्य रास्तों का निर्माण करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Faridabad: भीषण गर्मी से राहत पर शहर की व्यवस्था बिगाड़ गई बरसात
विधायक नीरज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को अवगत करवाया कि डबुआ पाली रोड का कार्य काफी समय से लम्बित पड़ा है। इस बारे विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया था। जिसके बाद कार्य तो शुरू हुआ है लेकिन फिर से कार्य बीच में रूका पडा है। जिसके कारण डबुआं गांव, बजाडी गांव, डबुआ कालोनी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके साथ ही विधायक ने निगमायुक्त को बताया कि गांव बाजडी और गांव डबुआ को नगर निगम के अतर्गंत आए हुए कई वर्ष हो गए। लेकिन आज भी दोनो गांव मूलभूत सुविधाओ से वचिंत है। निगमायुक्त यशपाल यादव ने जल्दी ही इन समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, डबुआ गांव से करमचंद, दीनदयाल नबंरदार, प्रेमंचद, महावीर, राजेन्द्र त्यागी, सत्यप्रकाश नम्बरदार, अगम शर्मा, दिनेश शर्मा, भुवनेश, सचिन, प्रिंस और अन्य लोग उपस्थित थे।