सोसाइटी को सुरक्षित बनाने के लिए महिलाओं ने एक दूसरे से मिलाया हाथ

नई दिल्ली । पिछले कुछ वर्षों से एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए द्वारका सेक्टर 19 स्थित अक्षरधाम अपार्टमेंट की महिलाओं ने इस समस्या के समाधान के लिए आपसी सहयोग का रास्ता चुना है। अपार्टमेंट की कुछ महिलाएं अपने बचत के पैसे से सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने […]

न्यूज़

नई दिल्ली । पिछले कुछ वर्षों से एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए द्वारका सेक्टर 19 स्थित अक्षरधाम अपार्टमेंट की महिलाओं ने इस समस्या के समाधान के लिए आपसी सहयोग का रास्ता चुना है। अपार्टमेंट की कुछ महिलाएं अपने बचत के पैसे से सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने में जुट गई हैं। इस मुहिम में इनकी कोशिश अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की है। अभी आपसी सहयोग से महिलाओं ने सुरक्षा गार्ड के लिए केबिन का इंतजाम किया है। कुछ सुरक्षा गार्ड भी इन्होंने रखे हैं। महिलाओं का कहना है कि वे खुद भी बारी बारी से सुरक्षा गार्ड की भूमिका में रहती हैं। उनकी कोशिश रहती है कि सोसाइटी परिसर में कोई असामजिक तत्व दाखिल नहीं हो। महिलाओं का कहना है कि सुरक्षा से जुड़ी उनकी यह मुहिम अभी भले ही छोटे स्तर से शुरू हुई है लेकिन आने वाले समय में इस मुहिम से सोसाइटी की सभी महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

उपनगरी की सबसे बड़ी सोसाइटी

अक्षरधाम अपार्टमेंट उपनगरी द्वारका की सबसे बड़ी आवासीय सोसाइटी है। यहां करीब 1200 फ्लैट है। यहां डीडीए की इस सोसाइटी में करीब आठ हजार की आबादी रहती है। सोसाइटी में प्रवेश के लिए चार द्वार है।

चारदीवारी की ऊंचाई कम

सोसाइटी की चारदीवारी की ऊंचाई कम है। इसके अलावा चारदीवारी पूरी तरह पक्की नहीं है। इसपर कंटीले तार लगे हैं, जिसे असमाजिक तत्व काट देते हैं और प्रवेश कर जाते हैं।

साइकिल से लेकर कार के टायर तक बनते हैं निशाना

पिछले कुछ वर्षों से हो रही चोरी की घटनाओं में बड़ी चोरी की बात छोड़ दें तो यहां चोरों ने साइकिल से लेकर कार के टायरों तक पर हाथ साफ किया है। कई जगह पानी के मीटर चोर उड़ा ले जाते हैं। कुछ गाड़ियों से पेट्रोल की चोरी की वारदात सामने आ चुकी है।

कई शिकायतें पर नहीं हो रहा समाधान

स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता गोमती मट्टू बताती हैं कि चोरियों, सेंधमारी की घटनाओं से अब लोग काफी हताश हो चुके हैं। पुलिस और प्रशासन को इस मामले में जितनी सक्रियता दिखानी चाहिए, वह नजर नहीं आ रही है। कई बार शिकायत की गई है। आलम यह है कि लोगों के घरों में चोरी होना यहां आम हो गया है। कई बार तो चोरों ने यहां वारदात को अंजाम देने के लिए आसपास के फ्लैट बाहर से बंद कर दिए। जिसकी वजह से लोगों को सुबह काफी अधिक परेशानियां हुई और वह अपने ही घरों में कैद हो गए। बाद में गार्ड से दरवाजे खुलवाए गए। वहीं डीडीए, नगर निगम और आरडब्ल्यूए भी अपार्टमेंट की टूटी हुई चारदीवार की रेलिंग को ठीक नहीं करवा पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.