122 करोड़ रुपये में नीलाम हुई विश्व की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट

समाजसेवा में खर्च की जायेगी नीलामी की रकम

न्यूज़ मनोरंजन

New Delhi –  दुनिया में लोगों को उनके निराले शौक पूरे करने की सनक सी सवार होती है. उसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक वाकया दुबई में सामने आया जब वहां एक कार के लिए नंबर प्लेट करोड़ों में नीलाम की गई.

नीलामी की रकम भी 5 करोड़, 10 करोड़, 50 करोड़ और 100 करोड़ रुपये में नहीं, बल्कि पूरे 122 करोड़ रुपये में थी. एक चैरिट नीलामी के दौरान इस नम्बर प्लेट को १२२ करोड़ में नीलाम किया गया. दुबई में ‘मोस्ट नोबल नंबर’ चैरिटी नीलामी के दौरान ‘पी 7’ वीआईपी नंबर प्लेट को 55 मिलियन दिरहम (करीब 122.।6 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया है. इसके बाद इस नीलामी ने सबसे महंगी नंबर प्लेट होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना में ध्यान व् योग रख सकते हैं आपको स्वस्थ्य

इस नीलामी की शुरुआत टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने 25 मिलियन दिरहम ने की थी लेकिन इसके बाद यह आंकडा लगातार बढ़ता गया और अंततः 55 मिलियन दिरहम पर जाकर खत्म हुआ. इससे मिलने वाली राशि को ‘1 बिलियन मील्स दान’ कैम्पेन के लिए दान किया जाएगा. इससे पहले अबू धाबी में 2008 में 116 करोड़ रुपये में एक नंबर प्लेट नीलाम की गई थी, और अब यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है.

भारत में भी वाहनों के नम्बर की नीलामी जोर पकडती जा रही है. विगत दिनों शिमला के कोटखाई में दोपहिया वाहनों के लिए एक वीवीआईपी नंबर HP 99-9999 के लिए ऑनलाइन नीलामी रखी गई थी. इसविआईपी नम्बर की शुरुआती कीमत 1,000 रुपये रखी गई थी. इस नीलामी प्रक्रिया में कुल 26 लोगों ने हिस्सा लिया. यह नीलामी काफी लंबे समय तक चली और सबसे खास बात यह रही कि इस नंबर लिए बोली की राशि 1करोड़ 12 लाख 15 हज़ार 500 रुपये तक जा पहुंची. विशेष बात यह है कि वीवीआईपी नंबर HP 99- 9999 जिस स्कूटर के लिए लिया गया है उसकी कीमत मात्र 90 हज़ार बताई जा रही है.

अहमदाबाद गुजरात के व्यापारी आशिक पटेल ने भी वर्ष 2020 में अपनी 40 लाख रुपए की फॉर्चुनर कार (Fortuner Car) के लिए लकी माने जाने वाले VIP नंबर ‘007’ की नंबर प्लेट लेने के लिए 34 लाख रुपए खर्च कर दिए थे .बरहाल दुबई की इस महँगी नीलामी में 122 करोड़ के ‘पी 7’ के साथ-साथ AA19, AA22, AA80, O71, X36, W78, H31, Z37, J57, N41, Y900, Q22222 और Y6666 नंबर प्लेट्स को भी नीलाम किया गया.

इस नीलामी का आयोजन अमीरात ऑक्शन, दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों एतिसलात तथा डू द्वारा किया गया था. यह कार्यक्रम दुबई के जुमेरा के फोर सीजन होटल में कार्यक्रम रखा गया था. खास बात यह है कि कार की नंबर प्लेट्स के अलावा कार्यक्रम में मोबाइल फोन नंबर की भी नीलामी की गई.

बता दें कि यह नंबर P7 सीरीज की है जिसे दुबई में लोग अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए खरीदते हैं क्योंकि इस सीरीज की गाड़ियां आमतौर पर अलग दिखती है। ऐसे में नीलामी बोली के साथ यह नंबर प्लेट दुबई के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने नाम की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.