New Delhi- सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से आईपीएल 2023 में एक इतिहास रच दिया. यशस्वी जायसवाल ने गुरूवार को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 13 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए.
यह आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है. गुरूवार के मैच में यशस्वी जायसवाल ने छक्के से शानदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 26 रन बटोरे. यशस्वी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में यशस्वी ने 12 चौके व 5 चक्कों की सहायता से 47 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए.
150 runs chased down in just 13.1 overs. @rajasthanroyals have won this in a jiffy with Yashasvi Jaiswal smashing an incredible 98* from just 47 balls.
Scorecard – https://t.co/jOscjlr121 #TATAIPL #KKRvRR #IPL2023 pic.twitter.com/2u0TiGPByI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
विदित हो कि इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड के एल राहुल (KL Rahul) के नाम था. राहुल ने वर्ष 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2023 में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे गेंदबाजों की लिस्ट
जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वर्ष 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया था.
यशस्वी जायसवाल आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जायसवाल के नाम फर्स्ट क्लास मैचों दोहरा शतक पहले ही दर्ज है.
इसके अलावा वह लिस्ट ए क्रिकेट में भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी यशस्वी जायसवाल के नाम शतक हैं. जायसवाल घरेलु क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप, दलीप ट्रॉफी, विजय हजारे, इंडिया-ए और आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं.