ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में बुधवार की सुबह उस समय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी जब सुबह के समय उनके घरों की गैस नहीं जल सकी। असल में बुधवार की सुबह आईजीएल की पीएनजी सप्लाई बाधित रही। जिस कारण सुबह के समय रसोई गैस न जल पाने की वजह से लोगों की पूरी दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई।
सुबह के समय आईजीएल की गैस सप्लाई बाधित होने के कारण बच्चों व ऑफिस के लिए जाने वाले लोगों को बिना नाश्ते, चाय व टिफिन के ही घर से निकलना पड़ा। कई सोसायटी में यह समस्या तकरीबन दो तीन घंटे तक बनी रही। इस समस्या के कारण कई सोसायटी के लोग खासे परेशान नजर आए।
बता दें कि आईजीएल ने सुबह 8 बजे एक ट्वीट के जरिए लोगों को सूचित किया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण गौड सिटी के आसपास की कई सोसायटियों में पीएनजी गैस की आपूर्ति बाधित हो गई है। हमारी टीम साइट पर उसे ठीक करने का प्रयास कर रही है। इस असुविधा के लिए खेद है।
इसके बाद आईजीएल ने एक घंटे के बाद ट्वीट के बाद बताया कि अशोका ग्रीन्स, एआईजी रॉयल, चेरी कंट्री, इरोज संपूर्णम, एसकेए ग्रीन मैनशन, विक्टरी वन, अमात्रा होम्स, रक्षा अदेला, वीवीआईपी होम्स जीसी 3 के जीएच3, फ्रेंच अपार्टमेंट, फ्लोरा हाइट, महागुन माईवुड और एवेन्यू जीसी4 में पीएनजी की सप्लाई बहाल हो गई है।
आईजीएल ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर भी दिया है कि अगर किसी सोसायटी में आपूर्ति अब भी बाधित हो तो इस पर कॉल किया जा सकता है। यह नंबर है- 18001025109