भाग मिल्खा भाग, ब्लैक फ्राईडे, जब वी मेट, बैंग-बैंग, रोड टू संगम जैसी फिल्मों में पवन मल्होत्रा ने अद्भुत एक्टिंग की।
बॉलीवुड के इस शानदार एक्टर का जन्म 2 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ।
पवन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उन्होंने तुगलक नामक नाटक में छह अलग अलग किरदारों को निभाया।
पवन ने अपने एक्टिंग के शुरुआती संघर्ष के दिनों में ब्रेड बेचने से लेकर गौशालाओं तक में काम किया।
पवन मल्होत्रा ने दूरदर्शन पर 1986 में आए नुक्कड़ नाटक में सईद नाम के लड़के की दमदार भूमिका निभाई।
1989 में आई सलीम लंगड़े पर मत रो फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।
पवन मल्होत्रा रिचर्ड एटनबरों की गांधी फिल्म में वॉर्डरोब असिस्टेंट तक रह चुके हैं।
हिंदी फिल्मों के अलावा पवन ने 1995 में आई अंग्रेजी फिल्म ब्रदर्स इन ट्रबल में भी शानदार भूमिका निभाई।
Click here for more web stories